
विवि अधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
रांची : रांची यूनिवर्सिटी समेत राज्य के पांचों विश्वविद्यालयों में विवि अधिकारियों की नियुक्ति के...
रांची : रांची यूनिवर्सिटी समेत राज्य के पांचों विश्वविद्यालयों में विवि अधिकारियों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। झारखंड लोक सेवा आयोग जेपीएससी द्वारा मंगलवार को इंटरव्यू की तिथि घोषित कर दी गई है। जेपीएससी के सचिव जगजीत सिंह ने बताया है कि विवि अधिकारियों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू 27 और 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी। सर्कुलर रोड स्थित आयोग कार्यालय में 27 नवंबर को रजिस्ट्रार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। वहीं डिप्टी रजिस्ट्रार पद के लिए 28 नवंबर का इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। बताते चलें कि नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार पद के लिए नियुक्ति हो रही है जबकि डिप्टी रजिस्ट्रार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए सभी विवि के रिक्त पदों पर नियुक्ति होनी है।