
कंबाइंड डिफेंस सर्विस सीडीएस की प्रवेश परीक्षा चार फरवरी को
| | 30 Nov 2017 5:05 AM GMT
रांची (संवाददाता) : यूपीसीएस ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस सीडीएस की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए...
रांची (संवाददाता) : यूपीसीएस ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस सीडीएस की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए चार दिसंबर शाम छह बजे तक आवेदन मांगा है। आवेदन के लिए वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यूयू पीएससीऑन लाइनएन आइसी इन पर जाएं। यह केवल ऑनलाइन होगा। परीक्षा चार फरवरी 2018 को होगी। इसके लिए झारखंड में सिर्फ रांची में परीक्षा केंद्र होगा।
स्नातक होना जरूरी : आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का किसी भी संकाय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। एयरफोर्स एकेडमी के लिए स्नातक के अलावा 12वीं में फिजिक्स व केमिस्ट्री का होना जरूरी है या इंजीनियच्रग स्नातक चाहिए। परीक्षा शुल्क 200 रुपये लगेंगे। एससी, एसटी व सभी कैटेगरी के छात्राओं को कोई शुल्क नहीं लगेगा। परीक्षा शुल्क एसबीआइ में कैश जमा होगा या नेट बैंकिंग से भी जमा कर सकते हैं।
300 अंकों की होगी परीक्षा : परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। परीक्षा में तीन पत्र होंगे। अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान व गणित से 100-100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक पत्र के लिए दो-दो घंटे का समय होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे। अंग्रेजी में अभ्यर्थियों में अंग्रेजी की समझ व शब्दों के प्रयोग पर प्रश्न होंगे। सामान्य ज्ञान में समसामयिक प्रश्नों के अलावा भारत का इतिहास व भूगोल विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव माकिंर्ग का भी प्रावधान होगा। एक गलत उत्तर के लिए 0.33 प्रतिशत अंक काट लिए जाएंगे।