
डेंटल कॉलेज की सीट बढ़ाने की तैयारी, नहीं है सुविधा
| | 5 Jan 2018 4:30 AM GMT
संवाददातारांची : रिम्स परिसर में स्थित झारखण्ड के एकमात्र सरकारी डेंटल कॉलेज (रिम्स डेंटल...
संवाददाता
रांची : रिम्स परिसर में स्थित झारखण्ड के एकमात्र सरकारी डेंटल कॉलेज (रिम्स डेंटल इंस्टिट्यूट) में सीटों की संख्या को बढ़ाने के लिए दिये गये आवेदन को रिम्स प्रबंधन ने डेंटल कॉसिल ऑफ इंडिया को भेज भी दिया है। जल्द ही इसे लेकर निर्णय भी हो जायेगा, लेकिन अभी तक रिम्स डेंटल इंस्टिट्यूट में जरूरत कर्मचारियों की बहाली नहीं हो सकी है। मेस भी पिं्रसिपल की मेहरबानी पर चल रही है, अभी तक कोई टेंडर नहीं हुआ है। छात्रों के लिए होस्टल की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाया है। रिम्स के डेंटल कॉलेज के पिं्रसिपल पीके गोयल डेंटल कॉलेज की 50 सीट को बढ़ा कर 100 सीट करने को आवेदन रिम्स प्रबंधन को दिया था। पीके गोयल ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल चार डेंटल कॉलेज हैं जिनमें से तीन कॉलेज अवध डेंटल कॉलेज जमशेदपुर, हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस और हॉस्पिटल, हजारीबाग और वनांचल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, गढ़वा प्राइवेट है। सभी प्राइवेट कॉलेज में 100 सीट है जबकि सरकारी कॉलेज में मात्र 50 सीट ही है। पीके गोयल ने कहा कि अगर रिम्स को भी 100 सीटों की मान्यता मिलती है तो यह झारखण्ड में दंत चिकत्सा में रूचि रखने वाले छात्रों को अत्यधिक लाभ होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रिम्स के डेंटल कॉलेज में बीडीएस की पढ़ाई होती है, भविष्य में यहां एमडीएस की पढ़ाई शुरू करने की योजना है जिसपर विचार किया जा रहा है। अगर एमडीएस की पढ़ाई शुरू हो जाती है तो यह राज्य का पहला कॉलेज होगा। वहीं उन्होंने कहा कि रिम्स ने आवेदन पर सकारात्मक कदम उठाते हुए इसे डेंटल कॉलेज ऑफ इंडिया भेजा है। जल्द ही इस पर कोई सकारात्मक पहल होगी। कर्मचारियों की कमी को लेकर भी चिट्टी लिखी गयी है । वो हमें जल्द मुहैया हो जायेगा।
tags:RIMS