
युवा महोत्सव 16 से 20 फरवरी तक
रांची : 33वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन रांची विश्वविद्यालय द्वारा 16 फरवरी से 20 फरवरी के बीच ...
रांची : 33वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन रांची विश्वविद्यालय द्वारा 16 फरवरी से 20 फरवरी के बीच किया जाएगा। कुलपति डा रमेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक बुधवार को बुलाई गई। बैठक में छात्र कल्याणाध्यक्ष डा वी के शर्मा ने राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल के कार्यक्रम की जानकारी दी। बैठक में कोर कमेटी के गठन पर चर्चा हुई। कोर कमिटी मे डीएसडब्ल्यू, वेलफेयर आफिसर, अजय मलकानी, डा कमल बॉस, डा पूनम एवं डा नमिता सिंह, डा आनंद कुमार ठाकुर, डा कुमुद कुमार शामिल किया गया है। कोर कमिटी का विभिन्न समितियों के गठन के साथ बजट तैयार करने के लिए अधिकृत किया गया। कल 21 दिसंबर को कोर कमिटी निफ्ट जाकर कार्यक्रम स्थल का मुआयना करेगी एवं इसके बाद बैठक में कोर कमिटी के सदस्यों के अतिरिक्त प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार डा अमर कुमार चौधरी, सीसीडीसी डा गिरिजा लाल, शेकर नाथ, डाएसए अख्तर, डा पीके झा, एके चौधरी और डा संजय मिश्रा शामिल थे।