
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा - भूटान में न घुसे चीन
नई दिल्ली (एजेंसियां) : सिक्किम क्षेत्र में भारत-चीन के बीच ताजा विवाद पर भारत ने अपना रुख साफ कर...
नई दिल्ली (एजेंसियां) : सिक्किम क्षेत्र में भारत-चीन के बीच ताजा विवाद पर भारत ने अपना रुख साफ कर दिया है कि वह चीनी धमकियों से पीछे हटने वाला नहीं है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस संबंध में रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भाम्रे ने पत्रकारों से कहा, ''इस मुद्दे या तनाव को कूटनीतिक स्तर पर निपटाया जाना चाहिए...इसका समाधान कूटनीतिक ढंग से किया जा सकता है, यही हम चाहते हैं.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''चीनी सेनाओं को वापस उसी जगह पर जाना चाहिए, जहां वे पहले मौजूद थीं...वे भूटान के क्षेत्र में घुस गई हैं...उनको ऐसा नहीं करना चाहिए. इसकी वजह से हमारी सुरक्षा चिंताएं बढ़ी हैं...'' यह बयान ऐसे वक्त आया है जब चीनी राजदूत लू झाओहुई ने इससे पहले कहा था कि इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं हो सकता. मौजूदा गतिरोध के समाधान के लिए 'बिना शर्त' भारत को अपनी सेनाओं को वापस बुलाना होगा।