
गुलजार होने लगा मां कौलेश्वरी का प्रांगण
हंटरगंज: प्रसिद्ध मनोकामना पीठ कौलेश्वरी पर्वत का प्रांगण श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार होने लगा है। ...
हंटरगंज: प्रसिद्ध मनोकामना पीठ कौलेश्वरी पर्वत का प्रांगण श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार होने लगा है। राम नवमी के अवसर पर प्रतिवर्ष लगने वाले इस परंपरागत मेले में इस बार वासंतिक नवरात्र से ही लोगों का आना प्रारंभ हो गया है। पिछले 5 दिनों के भीतर मां कौलेश्वरी के दर्शन कर 50 हजार से ज्यादा लोग लौट चुके हैं। श्रद्धालुओं की इस उत्साह के मध्य नजर यहां षष्ठी से भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। कौलेश्वरी पर्वत तक पहुंचने के लिए प्रमुख मार्ग हंटरगंज- हटवरिया सड़क जर्जर अवस्था में है। पूरी सडकपर जहां-तहां गड्डे हो गए हैं। इससे उस मार्ग पर वाहन चालको को काफी परेशानी हो रही है। वैसे इस सड़क की मरम्मत के लिए पथ निर्माण विभाग निविदा कर चुका है। यह दीगर बात है कि चतरा एसडीओ के आग्रह पर संबंधित ठेकेदार सड़क के गड्ढों में मोरम डालने पर सहमत हो गया है। उधर हटवरिया स्थित तलहटी से पर्वत तक जाने वाले मार्ग पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इससे पर्वत पर चढ़ते समय यात्रियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। प्रबंधन समिति के सूत्रों का कहना है कि षष्ठी से हंटरगंज हट वरिया मार्ग पर टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस बीच केदली कला पंचायत सचिवालय के निकट उस मार्ग पर स्थानीय मुखिया लालसा देवी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिविर लगाने का ऐलान किया है। इसके अलावा समाजसेवी अनिल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता चना, शरबत, पेयजल और फर्स्ट -ऐड के साथ चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे। पूरी केदली कला पंचायत की सीमा में पडने वाले कौलेश्वरी मार्ग पर मुखिया की ओर से जगह-जगह लाइट लगाई जाएगी और यात्रियों की सुरक्षा तथा सहयोग के लिए ग्राम रक्षा दल के जवान तैनात किए जाएंगे। पर्वत पर भी शनिवार से कौलेश्वरी प्रबंधन समिति के सदस्य काफी संख्या में तैनात किए गए हैं। अन्य स्वयंसेवी संगठन भी यात्री सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी में जुट गए हैं।