
अनुष्का की पहली पसंद एक्टिंग
| | 9 April 2017 9:28 AM GMT
अदिति2008 में प्रदर्शित 'रब ने बना दी जोड़ी' में शाहरूख के साथ करियर की शुरूआत करने वाली अनुष्का...
अदिति
2008 में प्रदर्शित 'रब ने बना दी जोड़ी' में शाहरूख के साथ करियर की शुरूआत करने वाली अनुष्का शर्मा 9 साल के करियर में तीनों खानों के साथ काम करते हुए एक ऊंचे मुकाम पर पहुंच चुकी हैं। आज अनुष्का को दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के समानान्तर बराबरी का दर्जा हासिल है।
अनुष्का शर्मा यशराज बैनर की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस हैं। 'रब ने बना दी जोड़ी' के बाद उन्हें यशराज की 'बैंड बाजा बारात' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में काम करने का अवसर मिला।
फिल्म प्रोड्यूसर बनने का अनुष्का का कोई इरादा नहीं था लेकिन 'एन.एच 10' के साथ वह अचानक प्रोडक्शन में आ गईं। जब इस फिल्म की कहानी उनके सामने आई, बिलकुल अलग सब्जेक्ट को देखते हुए उनका मन इस पर फिल्म बनाने का हुआ और इस तरह वह प्रोड्यूसर बन गयी।
'एन.एच.10' की सफलता ने अनुष्का को निर्माता के रूप में स्थापित कर दिया। इससे उत्साहित होकर अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म 'फिल्लौरी'बनायी। यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है।
यहां प्रस्तुत हैं अनुष्का शर्मा के साथ की गयी बातचीत के मुख्य अंश :-
सवाल : बतौर निर्माता आपने शुरूआती दोनों फिल्में लीक से हटकर सीमित बजट में बनाकर कुशल व्यवसायी होने का संकेत दिया है। क्या रहेंगी?
जवाब : मेरी फिल्में लीक से हटकर बेशक रही हों लेकिन हमने विषय को काफी मनोरंजक बनाकर प्रस्तुत किया है। हमें खुशी है कि हमारे काम को दर्शकों ने पसंद किया । बड़े बजट की फिल्मों के बारे में फिलहाल हमारी प्रोडक्शन कंपनी नहीं सोच रही है। हमारा इरादा आगे इसी तरह की सितारा विहीन और प्रयोगात्मक फिल्में बनाने का है।
सवाल : एक्टिंग या प्रोडक्शन, आपको कौनसा काम ज्यादा पसंद है ?
जवाब : एक्ट्रेस हूंं तो एक्टिंग करना मेरी पहली पसंद है। एक्टिंग करते हुए आपको सिर्फ एक्टिंग पर ही फोकस करना होता है जबकि प्रोडक्शन तनाव वाला काम है लेकिन अगर अच्छी टीम और आपको समझने वाले मिल जाएं तो फिर उस तनाव का भी अपना एक अलग आनंद है।
सवाल : क्या आगे कभी फिल्म निर्देशित करने का इरादा है?
जवाब : मैंने 'एन.एच.10' के वक्त फिल्म के निर्देशक नवदीप सिंह से काफी कुछ सीखा है। 'फिल्लौरी' के दौरान अंशय लाल से भी काफी सीखने का अवसर मिला। मुझे लगता है कि इसी तरह सीखती रही तो वह दिन दूर नहीं जब मैं खुद किसी फिल्म को निर्देशित करूंगी
सवाल : दर्शकों का भरोसा जीतने के लिए क्या करती हैं?
जवाब: कोशिश करती हूं कि अपने काम और किरदारों में नयापन दे सकूं। हर बार मैं नया किरदार, एक नये तरीके से करना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि मेरा सर्वोत्तम लगातार निकल कर आये। मेरे काम करने का यही तरीका है।
सवाल : आपअपने अभिनय को किस रूप में देखती हैं।
जवाब : मैं जब अपनी कोई फिल्म देखती हूं तब लगता है कि मैं इससे बेहतर कर सकती थी। कोशिश करती हूं कि जो गलतियां एक फिल्म में कर चुकी, उन्हें आगे न दोहराऊं लेकिन हर बार कोई नयी गलती पकड़ में आती रहती है।
सवाल : आप बॉलीवुड में अपकी मनपसंद अभिनेत्री ?
जवाब : प्रियंका मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। वह बेहद टैलेंटेड हैं, सिंगर भी उतनी ही अच्छी हैं। जब से उन्होंने 'दिल धड़कने दो' के लिए मेरे लिए एक सांग गाया, मैं एक सिंगर के रूप में उनकी बड़ी फैन बन चुकी हूं। वो विदेश में हमारे देश का नाम रोशन कर रही हैं। इसके लिए हमें उन पर फख्र है।
सवाल : भविष्य की योजना?
जवाब : अच्छी-अच्छी फिल्में बनाना चाहती हूं। मेरी ख्वाहिश है कि मीना कुमारी की तरह कुछ बेहतरीन यादगार किरदार निभाऊं। मैं चाहती हूं कि मेरे जाने के बाद भी मेरी फिल्में लोगों को याद रहें।