
भारत के दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ों की होगी भिड़ंत
| | 9 April 2018 9:45 AM GMT
चेन्नई (वार्ता) : भारत के दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ों महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक की टीमों...
चेन्नई (वार्ता) : भारत के दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ों महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक की टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 11 के मंगलवार को होने वाले मुकाबले में दिलचस्प भिड़ंत होगी।
दो साल के निलंबन के बाद आईपीएल में लौटी चेन्नई की टीम ने 11वें सत्र में गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स को ड्वेन ब्रावो के करिश्माई अर्धशतक से हराकर विजयी वापसी की जबकि नये कप्तान के साथ खेल रही कोलकाता की टीम ने अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन में कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को सुनील नारायण के तूफानी प्रहारों से आसानी से पराजित किया।
धोनी की चेन्नई और कार्तिक की कोलकाता टीम ने इस सत्र में विजयी शुरूआत कर ली है और दोनों टीमें अपने दूसरे मुकाबले में जीत की लय बनाये रखने के लिये अपना पूरा जोर लगा देंगी। यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट के दो विकेटकीपर बल्लेबाजों और आईपीएल कप्तानों का भी मुकाबला रहेगा कि वे विकेट के पीछे से अपनी सेना को किस तरह आगे बढ़ा पाते हैं।
चेन्नई को पहले मैच में मुंबई के खिलाफ एक विकेट से जीत हासिल करने के लिये पसीना बहाना पड़ गया था। यह तो भला हो टीम के कैरेबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का जिन्होंने 30 गेंदों में सात छक्के उड़ाते हुये 68 रन ठोककर टीम को एक गेंद शेष रहते अविश्वसनीय जीत दिला दी। जब तक चेन्नई टीम मैच जीती नहीं थी तब तक कैप्टन कूल धोनी ड्रैसिंग रूम में लगातार चक्कर लगा रहे थे।