post authorSuper Admin 11/17/2023 6:29:08 PM (38) (3483)

प्रदेश कांग्रस अध्यक्ष ने आगामी चुनावों के मद्देनजर राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए प्रभारी

Ranchi Express

देहरादून, 17 नवम्बर  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आगामी लोकसभा, स्थानीय निकाय, सहकारिता, दुग्धसंघ के चुनावों के मद्देनजर राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने प्रभारियों से तत्काल अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में जाकर प्रत्येक बूथ में बूथ कमेटियों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि नवम्बर व दिसम्बर माह के अन्त तक विधानसभा प्रभारियों को बूथ कमेटी/मण्डलम कमेटी के सत्यापन का काम पूरा करना है। दिसम्बर के अन्त तक बूथ कमेटियों के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करनी है ताकि आगे की रणनीति पर विचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। वर्तमान में जिलेवार जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन भी पूर्णरूप से गतिमान हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा पौडी लोकसभाा क्षेत्र के जनपद चमोली, देवप्र्रयाग, रुद्रप्रयाग के कार्यकर्ता सम्मेलनों में प्रतिभाग कर चुके हैं। 18 नवम्बर को पौडी जनपद का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। साथ ही 21 व 22 नवम्बर को क्रमशः टिहरी और उत्तरकाशी जनपद के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष जोशी ने कहा कि दिसम्बर माह में कुमांऊ मण्डल के अल्मोड़ा, नैनीताल संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

You might also like!

Leave a Comment