सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर-3’ रविवार 12 नवंबर को रिलीज हुई
थी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन जबरदस्त कलेक्शन किया था। हालांकि, अब
फिल्म की कमाई धीरे-धीरे कम होती जा रही है। चौथे दिन की कमाई में काफी कमी
आई है।
'सैकनिलक' ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक,
‘टाइगर-3’ ने रिलीज के पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि
दूसरे दिन फिल्म ने 57.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. महज दो दिनों में
ही फिल्म 102 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई थी। इसी तरह तीसरे दिन फिल्म
‘टाइगर-3’ ने 42.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब चौथे दिन फिल्म की कमाई
में बड़ी गिरावट देखने को मिली। फिल्म ‘टाइगर-3’ ने चौथे दिन सिर्फ 22
करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस कमाई के साथ फिल्म का अब तक का कलेक्शन
169.50 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म ने पहले
तीन दिनों में इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के तौर पर
जवान, पठान और गदर-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। फिल्म ने तीन दिनों में
अच्छी कमाई की है। हालांकि चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई,
लेकिन उम्मीद है कि वीकेंड पर कमाई में बढ़ोतरी होगी। इस हफ्ते फिल्म 300
करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
फिल्म ‘टाइगर-3’
में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। इस
फिल्म में इमरान ने विलेन का किरदार निभाया है। इमरान के इस रोल को दर्शकों
का खूब प्यार मिल रहा है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्में ‘एक था टाइगर’
और ‘टाइगर जिंदा है’ थीं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की।
अनुमान है कि तीन दिन में 150 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘टाइगर-3’
जल्द ही 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है।
Breaking News
- पीएम मोदी के नौ साल बेमिसाल पर विधायक खेमका ने की परिचर्चा
- लोकतंत्र एवं संविधान की मजबूती को आगे आए देश की नई पीढ़ी
- राजस्थान विस चुनाव: कांग्रेस जन घोषणा पत्र-II में चार लाख सरकारी नौकरी, जाति आधारित जनगणना कराने का वादा
- मणिपुर में हथियार और गोला बारूद बरामद, 113 लोगों को लिया हिरासत में
- प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को महापर्व छठ की शुभकामनाएं दीं
चौथे दिन फिल्म टाइगर-3 की कमाई में आई बड़ी गिरावट
