post authorSuper Admin 11/20/2023 6:39:27 PM (38) (3483)

रांची के पांच स्थानों पर लगाया गया कॉन्वेक्स मिरर

Ranchi Express


रांची, 20 नवम्बर  रांची में ट्रैफिक पुलिस और रोड सेफ्टी की ओर से पांच स्थानों पर कॉन्वेक्स मिरर इंस्टॉल किया गया है। कॉन्वेक्स मिरर एसएसपी आवास, एटीआई मोड़, लेक व्यू हॉस्पिटल कटिंग बरियातु, मेन रोड ओवरब्रिज के नीचे और कडरू ब्रिज के नीचे इंस्टॉल किया गया है।

ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने सोमवार को बताया कि शहर में तीखी मोड़ पर दुर्घटना को कम किया जा सके। इसलिए संयुक्त रूप से ट्रैफिक पुलिस ,नगर निगम और रोड सेफ्टी की ओर से मिरर इंस्टॉल किया गया है, जिससे दुर्घटना में कमी हो। लोग सुरक्षित होकर अपने वाहन चलाये।


You might also like!

Leave a Comment