post authorSuper Admin 11/20/2023 6:26:53 PM (38) (3483)

डकैती की योजना बना रहे छह बदमाश गिरफ्तार

Ranchi Express

जमशेदपुर, 20 नवंबर  पुलिस ने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के घर डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले आधा दर्जन आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित सोनारी थाना क्षेत्र के जुबली पार्क के पास घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे। पुलिस वर्दी में हथियार के साथ घटना को अंजाम देने से पूर्व रांची के तीन अपराधी समेत आधा दर्जन अपराधी को पुलिस दबोच लिया।

इस संबंध में जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से बोलेरो गाडी , देसी पिस्तोल, दो गोली, दो वर्दी का कपड़ा ओर सात मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों में जमशेदपुर जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित भिलाई पहाड़ी निवासी रमेश महतो, सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के रेडियो मैदान निवासी प्रभाष मुखर्जी, बिरसानगर थाना क्षेत्र के लुगडीह निवासी बबलु लोहार, रांची जिले के नामकुम थाना क्षेते स्थित तुंजु इमली पेड़ के पास रहने वाले मनीष सिंह, अमृत लाल सिंह ओर तुपुदाना थाना क्षेत्र स्थित देवगाय निवासी महेश सिंह मुण्डा का नाम शामिल है।

पुलिस के अनुसार रविवार को सूचना मिली कि बिष्टपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया में किसी व्यवसायी के घर में डकैती की योजना बनाने को लेकर जुबली पार्क के आस- पास बदमाश एकत्र हो रहे हैं और घटना को अंजाम देने के लिए तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर सिटी एसपी के नेतृत्व में छापामारी करने के लिए टीम बनाया गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार किया और बतलाया कि ये लोग सर्किट हाउस एरिया में डाका डालने के नियत से हरवे हथियार के साथ एकत्र हुए थे। हरवे हथियार एवं पुलिस के वर्दी में घटना को अंजाम देना था। गिरफ्तार आरोपित के बयान के अधार पर बबलू को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के विरुद्ध बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

You might also like!

Leave a Comment