post authorSuper Admin 11/15/2023 8:17:22 PM (38) (3483)

पूछताछ की तारीख जानने ईडी दफ्तर पहुंचे टीटागढ़ नपा के पूर्व चेयरमैन प्रशांत

Ranchi Express

कोलकाता, 15 नवंबर  नगर पालिका में भर्ती 'भ्रष्टाचार' मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ का सामना कर चुके टीटागढ़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रशांत चौधरी बुधवार को अचानक साल्ट लेक के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय जा पहुंचे।





प्रशांत बुधवार सुबह 10 बजे के बाद ईडी दफ्तर पहुंचे। कुछ देर बाद वह बाहर आये। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं पता करने आया था कि मुझे दोबारा कब बुलाया जाएगा? उन्होंने (ईडी) कहा है कि अगली पेशी की तारीख फोन करके बतायेंगे।





उल्लेखनीय है कि नगर पालिका नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में प्रशांत गत सात और आठ नवंबर को ईडी कार्यालय में उपस्थित हुए थे। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ने उनके घर की तलाशी ली। उस दिन उसके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किये गये थे। बाद में पेशी के दिन ईडी ने उनके सामने ही मोबाइलों की सील खुलवाई और वहां से जानकारी जुटाई।

प्रशांत ने कहा कि मोबाइल फोन मेरे सामने खोला गया था। मेरे सामने ही दोबारा सील किया गया। मुझे नहीं पता कि ईडी को वहां से क्या जानकारी मिली। जब मैं टीटागढ़ नगर पालिका का प्रमुख था तो 240 लोगों की नियुक्ति हुई थी। हमसे पूछताछ नहीं की जा रही है। मूलतः दस्तावेज़ जमा करने के लिए कहा गया है।

You might also like!

Leave a Comment