post authorSuper Admin 11/15/2023 12:51:05 PM (38) (3483)

लखनऊ में सड़क दुर्घटना में तेदुंआ की मौत

Ranchi Express

लखनऊ, 15 नवम्बर लखनऊ में उतरेटिया के पास सड़क पर जानवर के मरे होने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को मौके पर मृत तेदुंआ मिला है। वन विभाग की टीम ने सड़क दुर्घटना में मारे गये तेदुंआ को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



वन विभाग के डीएफओ रवि कुमार ने बताया कि शायद देर रात किसी वाहन की चपेट में आने पर शहीद पथ मुख्य मार्ग पर तेदुंआ मारा गया है। तेदुंआ वहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत का क्या कारण है। इसकी जांच करायी जा रही है। फिलहाल तेदुंआ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी सुरेश ने बताया कि वह विश्वविद्यालय की ओर जा रहे थे, तभी सड़क पर एक पशु को देखा। वह पहले डरे और बाद में पुलिस को सूचित किया। तभी वहां वन विभाग के कर्मचारी आये और पशु को ले गये। बाद में जानकारी हुई कि सड़क पर पड़ा पशु तेदुंआ है और मृत हो चुका था।

You might also like!

Leave a Comment