post authorSuper Admin 11/16/2023 12:41:45 PM (38) (3483)

कपड़ा फैक्टरी में लगी आग, भारी नुकसान

Ranchi Express


गाजियाबाद, 16 नवम्बर मुरादनगर स्थित जगदीश कॉम्प्लेक्स शहजादपुर रोड पर एक कपड़ा फैक्टरी में भीषण आग लग गयी। इससे लाखों का माल जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल ने बताया कि गुरुवार को फायर स्टेशन मोदीनगर में सुबह 07:26 बजे नितिन टैक्सटाइल्स जगदीश कॉम्प्लेक्स शहजादपुर रोड मुरादनगर फैक्टरी में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन मोदीनगर से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित 02 फायर टैंकर तथा 01 फायर टैंकर फायर स्टेशन कोतवाली से मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो फैक्टरी से आग की लपटें व काला धुआँ बहुत तेज था। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करके आग को पूर्णरूप से बुझाया।

उन्होंने बताया कि धागे के बड़े-बड़े बण्डलों को उलट-पलट कर आग को बुझाया गया। फायर यूनिट ने शीघ्रता से आग को भुजाकर आसपास में स्थित फैक्टरियों को सुरक्षित बचा लिया गया। इस फैक्टरी में धागा बनाने का काम होता है, इसमें कोई जन हानि नहीं हुई।

You might also like!

Leave a Comment