पटना, 16 नवम्बर चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ अनुष्ठान
की शुरुआत 17 नवंबर यानि शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। चार दिवसीय सूर्य
उपासना के पर्व के पहले दिन 17 नवंबर को नहाए खाए, शनिवार को छठ वर्ती
खरना करेंगे। उसके बाद रविवार को डूबते हुए सूर्य की उपासना की जाएगी और
सोमवार को उदयमान सूर्य की पूजा होगी।
ऐसे में छठ पूजा को
लेकर पूजन सामग्री से पूरा बाजार सजने लगा है। राजधानी पटना के आर ब्लॉक
चौराहा, कदमकुआं, कुर्जी कंकड़बाग,राजेंद्र नगर, नेहरू पार्क समेत छोटे
बड़े सभी इलाकों में सूप,दौरा, मिट्टी के चूल्हे, आम की लकड़ी और नारियल
समेत छठ के पूजन सामग्रियों की दुकान लगाई गई है। लोगों ने खरीदारी भी शुरू
कर दी है।
इस बार सूप-दउरा की कीमतों की बात करें तो पिछले
साल की तुलना में इसमें अधिक इजाफा नहीं हुआ है सूप जहां 120 से 140 रुपये
जोड़ा बिक रहा है तो वहीं दउरा की कीमत उसके आकार और बनावट के आधार पर है
150 से लेकर 500 तक बाजार में बिक रहे हैं। इसके अलावा हम यदि मिट्टी के
चूल्हे की बात करें तो मिट्टी के चूल्हे की कीमत इस दफा आकर के अनुसार 100
से 250 रुपये तक निर्धारित किया गया है।
बाजार समिति में
फल का दाम सेब 80 से 100 रुपये प्रति किलो, संतरा 35 से 45 रुपये प्रति
किलो, अनार डेढ़ सौ से 230 प्रति किलो, नाशपाती 100 से 120 किलो, नारियल
40 से 60 रुपये जोड़ा बेचा जा रहा। केला इस बार 500 से 1000 रुपये आ रहा
है।
Breaking News
- पीएम मोदी के नौ साल बेमिसाल पर विधायक खेमका ने की परिचर्चा
- लोकतंत्र एवं संविधान की मजबूती को आगे आए देश की नई पीढ़ी
- राजस्थान विस चुनाव: कांग्रेस जन घोषणा पत्र-II में चार लाख सरकारी नौकरी, जाति आधारित जनगणना कराने का वादा
- मणिपुर में हथियार और गोला बारूद बरामद, 113 लोगों को लिया हिरासत में
- प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को महापर्व छठ की शुभकामनाएं दीं
चार दिवसीय लोक आस्था के छठ महापर्व की शुरुआत शुक्रवार से
