post authorSuper Admin 11/19/2023 12:11:46 PM (38) (3483)

खींवसर थाने के छह जवान नहीं पहुंच पाए प्रधानमंत्री की झुंझनूं जनसभा में, चुरू में कार हादसा, मौत

Ranchi Express

नागौर, 19 नवंबर राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर थाने के छह पुलिसकर्मियों की रविवार तड़के चूरू के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में एक पुलिसकर्मी घायल है। उसे नागौर के जेएलएन अस्पताल से जोधपुर के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार झुंझुनूं में रविवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की सुरक्षा के लिए नागौर के खींवसर थाने के जवान जायलो कार से झुंझुनूं जा रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चूरू जिले के काणुता व खाबडियाना के बीच जायलो कार ट्रोले से टकरा गई। मौके पर पांच पुलिसकर्मियों रामचंद्र, कुंभाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह और सुरेश की मौत हो गई। कांस्टेबल सुखाराम और हेड कांस्टेबल सुखराम को घायलावस्था में नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से दोनों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रवाना किया गया। रास्ते में एक जवान ने दम तोड़ दिया।

You might also like!

Leave a Comment