पटना, । बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 46 केंद्रों पर
मतगणना जारी है। शुरुआती ढाई घंटे में 225 सीटों के रुझानों में
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 162 सीटों और महागठबंधन 59 सीटों पर
आगे चल रहा है।
निर्वाचन आयोग की अधिकारिक जानकारी के मुताबिक
जदयू 71 सीटों पर आगे है, जो साल 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में बहुत
बेहतरीन कहा जा सकता है। वहीं, भाजपा 69 सीटों पर आगे चल रही है। इसके
अलावा एलजेपी (रामविलास) ने 17 सीटों पर बढ़त हासिल कर सबको चौंकाया है। हम
4 और आरएलएम 1 सीट पर आगे है।
दूसरी ओर महागठबंधन को इस चुनाव में
बड़ा झटका लगता दिख रहा है। महागठबंधन कुल 59 सीटों पर आगे चल रहा है,
जिसमें राजद 43, कांग्रेस 9, सीपीआई (एमएल) 5, सीपीआई 1 और सीपीएम 1 सीट पर
बढ़त बनाए हुए है। साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की तुलना में यह
आंकड़ा काफी कम है, जिससे महागठबंधन की स्थिति कमजोर नजर आ रही है।
अन्य
दलों की बात करें तो कुल 5 सीटों पर आगे हैं। इनमें जेएसपी, एआईएमआईएम,
जेएसजेडी और टीपीपी में से प्रत्येक 1 सीट पर आगे है, जबकि बीएसपी का खाता
फिलहाल नहीं खुला है।
शुरूआती रुझानों से साफ है कि राजग भारी
बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की ओर बढ़ रहा है। हालांकि अंतिम परिणाम आने
तक तस्वीर में बदलाव संभव है, लेकिन मौजूदा आंकड़े एनडीए के पक्ष में मजबूत
संकेत दे रहे हैं।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 46 केंद्रों पर मतगणना जारी है। शुरुआती ढाई घंटे में 225 सीटों के रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 162 सीटों और महागठबंधन 59 सीटों पर आगे चल रहा है
