नई
दिल्ली,। बायर ने अपना डिजिटल समाधान ‘अलिवियो’ लॉन्च
किया है। यह स्पेनिश शब्द है, जिसका अर्थ है ‘राहत’। कंपनी ने इसमें नुकसान
को कम करने की प्रक्रिया को नए सिरे से डिजाइन किया है। किसानों को
‘अलिवियो’ मोबाइल ऐप के जरिए इंटीग्रेटेड, वैल्यू-एडिंग सेवा के रूप में
ऐसी जानकारियां प्रदान की जाएगी, जिनके आधार पर वे तत्काल कदम उठा सकते
हैं।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि किसानों को
केंद्र में रखकर तैयार हो रहा है, जो डिजिटल युग का सशक्त कृषि मॉडल है।
बायर ने पारंपरिक बीमा उत्पादों से अलग इंश्योरेंस इकोसिस्टम एवं सार्वजनिक
क्षेत्र की बीमा कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के साथ मिलकर लॉन्च किए
गए ‘अलिवियो’ में हाई-रेजॉल्यूशन सैटेलाइट डेटा और एडवांस्ड क्रॉप मॉडलिंग
का प्रयोग किया है। इससे फसल की वृद्धि अवस्था और स्थानीय भौगोलिक
परिस्थितियों के अनुरूप सुरक्षा मिलती है।
बायर के मुताबिक इसमें
प्लॉट-बेस्ड एग्रोनॉमिक पैरामीटर के हिसाब से ‘एश्योरेंस बेनिफिट’ मिलता
है, जिसे किसान नजदीकी बायर चैनल पार्टनर के पास जाकर तुरंत रिडीम कर सकते
हैं। इससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण बीज और फसल सुरक्षा के लिए आवश्यक उत्पाद
तुरंत मिल जाते हैं, जिससे फसल चक्र के दौरान आने वाली चुनौतियों से बचाव
करना संभव होता है। यह पारंपरिक बीमा में पारदर्शिता की कमी को भी दूर करता
है। इंस्टेंट, डेटा-आधारित ट्रिगर्स और स्पष्ट संचार के माध्यम से किसानों
को यह पता होता है कि कब वे संरक्षित हैं और कब लाभ सक्रिय है। इससे सीजन
के दौरान चिंता कम होती है।
कंपनी ने बताया कि पहले चरण में कर्नाटक
के दावणगेरे और महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में वर्षा-आधारित मक्का
फसल को शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में लगातार बारिश की कमी से उपज
प्रभावित होती है। ‘अलिवियो’ प्लॉट-आधारित परिस्थितियों पर नजर रखेगा और
यदि फसल की वृद्धि अवस्था में मिट्टी में नमी की कमी पाई गई, तो यह
‘एश्योरेंस बेनिफिट’ को ट्रिगर करेगा। ये लाभ किसान को उनके ‘अलिवियो’
मोबाइल एप में मिलेंगे और इन्हें नजदीकी चैनल पार्टनर स्टोर पर रिडीम किया
जा सकेगा।
भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में बायर के क्रॉप साइंस
डिवीजन के कंट्री डिविजनल हेड साइमन वीबुश ने कहा कि 'अलिवियो’ से सबसे
जरूरतमंद किसानों तक डिजिटल इनोवेशन पहुंचाने की बायर की प्रतिबद्धता झलकती
है। एग्रोनॉमिक इंटेलिजेंस को बेहतर डिजाइन और भरोसेमंद स्थानीय नेटवर्क
के साथ मिलाकर हम छोटे किसानों की मदद कर रहे हैं। इस पहल से आत्मनिर्भरता
को न केवल संभव, बल्कि व्यवहारिक बनाया गया है।” यह 2030 तक 10 करोड़ छोटे
किसानों तक पहुंचने और उनकी उत्पादकता, रेजिलिएंस एवं सस्टेनेबिलिटी बढ़ाने
के लिए बायर के वैश्विक लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
‘अलिवियो’ इस प्रतिबद्धता को सशक्त बनाने वाला कदम है, जिसमें डेटा
इंटेलिजेंस, इकोसिस्टम साझेदारी और किसान-केंद्रित डिजाइन का संगम है,
जिससे वास्तविक प्रभाव सुनिश्चित हो सके।
किसानों के लिए बायर ने लॉन्च किया मौसम जोखिम से बचाव का नया कवच ‘अलिवियो’
