प्रेग्नेंसी एक महिला की जिंदगी का बहुत ही अहम और नाजुक समय होता है। यह खुशियां, उम्मीदें और कभी-कभी चिंताओं से भरा होता है। मां बनने की जो जर्नी होती है उस पर कई कारक असर डालते हैं। जैसे एनवायरमेंट जीवन शैली और यहां तक की जो समाचार हम सुनते हैं। हाल के दिनों में नेगेटिव न्यूज़ काफी ज्यादा बढ़ गई है और यह गर्भवती महिलाओं के लिए चिंता का विषय है।