BREAKING NEWS

logo

दो अपराधी जिला बदर, सात अपराधियों को प्रतिदिन लगानी होगी हाजिरी



रामगढ़। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रामगढ़ जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। डीसी चंदन कुमार ने दो अपराधियों को जिला बदर किया है साथ ही 7 अपराधियों को प्रतिदिन हाजिरी लगाने का आदेश दिया है। डीसी ने बताया कि अपराधकर्मी जागो मांझी, पिता - डुगरु मांझी, बांदा टोला पिपराजारा निवासी, थाना - गोला, अपराधकर्मी सतीश ठाकुर उर्फ नाटा उर्फ़ चिटटू , पिता - महानंद ठाकुर, ठाकुर टोला जयनगर निवासी, थाना - पतरातू, अपराधकर्मी युसूफ अंसारी, पिता- मोहम्मद हबीब अंसारी उचरिंगा निवासी, थाना - पतरातू , अपराधकर्मी सौरभ कुमार मेहता उर्फ छोटू मेहता, पिता- शंकर मेहता, मेन रोड, कुजू बैंक आफ इंडिया के समीप निवासी,थाना- मांडू (कुजू), अपराधकर्मी वीरचंद मांझी, पिता- रसिकलाल मांझी, बांदा टोला पिपराजारा निवासी, थाना- गोला, अपराधकर्मी शंकर करमाली, पिता- स्वर्गीय सुखदेव करमाली, ट्रांसपोर्ट नगर कुजू निवासी, थाना- मांडू (कुजू), अपराधकर्मी छुनकु उर्फ रितिक यादव, पिता- कैलाश यादव, ब्लॉक मोड पतरातु निवासी, थाना- पतरातू को आगामी 3 महीने के लिए प्रतिदिन 10:00 बजे पूर्वाह्न में थाना प्रभारी पतरातू के समक्ष हाजिरी लगाने हेतु आदेश दिया गया है।

इसके अलावा कुख्यात अपराधी ओमप्रकाश पांडे, पिता- नाधो पांडे, जयनगर और कुख्यात अपराधकर्मी गुड्डू राजवंशी उर्फ गुड्डू उर्फ किस्टो, पिता- राम स्वरूप राजवंशी, पतरातू रेलवे फाटक के पास निवासी, थाना- पतरातू को 3 महीने अथवा आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त होने तक जिला बदर किया गया है।अभियुक्त को आदेश पारित होने के 24 घंटे के अंदर जिले की सीमा को छोड़ना होगा एवं अगले 3 माह तक जिले की सीमा में बगैर लिखित पूर्वानुमति के प्रवेश करने की अनुमति नहीं

होगी।