पटना, । बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना
शुक्रवार से जारी है। राष्ट्रीय जनतातांत्रिक गठबंधन (राजग) रुझानों में
स्पष्ट बढ़त बनाता दिख रहा है। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास
के बाहर लगे एक पोस्टर ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।
मुख्यमंत्री
के आवास के बाहर लगे पोस्टर में साफ लिखा नजर आ रहा है "बिहार का मतलब
नीतीश कुमार"। आज सुबह लगा यह पोस्टर ऐसा माहौल बनाता दिखा कि जनता दल
यूनाइटेड (जदयू) समर्थकों के लिए "टाइगर" यानी नीतीश कुमार अब भी केंद्र
में हैं, न कि हाशिये पर।
इससे पहले जो पोस्टर लगाया गया था, उसकी
चर्चा भी तेज थी, उस पोस्टर में नीतीश कुमार एक बाघ के साथ खड़े दिख रहे
हैं और बड़े अक्षरों में लिखा है "टाइगर अभी जिंदा है"।
फिल्मी अंदाज में तैयार किया गया आज का यह पोस्टर साफ तौर पर शक्ति और प्रभाव का संदेश देता है।
इस
बीच पोस्टर लगते ही जदयू कार्यकर्ता नीतीश कुमार के आवास के बाहर जुट गए।
वहां उपस्थित कार्यकर्ता ने कहा, "रुझान आया है, पर संदेश साफ है, नीतीश जी
राजनीति के असली टाइगर हैं।"
पोस्टर लगने के बाद राहगीर भी गाड़ी
रोककर उसकी तस्वीरें लेने लगे। कई लोग सिर्फ यह "टाइगर पोस्टर" देखने घरों
से बाहर आए, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर छा गया।
चुनाव आयोग की ओर से अबतक आए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 197 सीटों पर आगे चल रहा है।
बिहार में मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगा "बिहार मतलब नीतीश कुमार" लिखा पोस्टर
