BREAKING NEWS

logo

श्रीलंका में बस हादसा, रक्षा विश्वविद्यालय की दो छात्राओं की मौत, 39 जख्मी


कोलंबो। श्रीलंका में हुए बस हादसे में कोटेलावाला रक्षा विश्वविद्यालय के दो छात्राओं की मौत हो गई और 39 अन्य घायल हो गए। घायलों में 15 छात्राएं और 14 छात्र हैं। यह हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 7:45 बजे दुनहिंडा-बदुल्ला रोड पर अंबागस जंक्शन पर हुआ।

डेली न्यूज की खबर के अनुसार यह बस रक्षा विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को लेकर जा रही थी। अचानक यह बस सड़क किनारे एक बांध से टकराकर पलट गई। बादुल्ला टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में तीन विश्वविद्यालय व्याख्याता, दो सैन्य अधिकारी और 34 विद्यार्थी हैं। बताया गया गया है कि ये सभी पासारा में पिछली रात बिताने के बाद बस से रैंडेनिगाला में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। बदुल्ला क्षेत्र में यह बस हादसे का शिकार हो गई। बादुल्ला के डीआईजी सुजीत वेदामुल्ला ने कहा कि हादसे की जांच का जिम्मा मुख्य निरीक्षक चनाका चिरंजीव विजेरत्ना और यातायात निरीक्षक जयतुंगा को सौंपा गया है।

डेली मिरर अखबार के अनुसार रक्षा सचिव ने आज कहा कि घायलों को जल्द से जल्द बादुल्ला टीचिंग अस्पताल को कोलंबो पहुंचाया जाएगा। श्रीलंका वायु सेना को निर्देश दिया गया है कि घायलों को कोलंबो ले जाने के लिए दियातालावा बेस पर हेलीकॉप्टर को स्टैंडबाय पर रखा जाए। हादसे में जान गंवाने वाली छात्राओं की पहचान कुरुनेगला और निविथिगाला के निवासियों के रूप में हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि दोनों छात्राओं के अंतिम संस्कार में विश्वविद्यालय मदद करेगा।