स्कोप्जे, 12 अक्टूबर । जर्मनी कतर में 2022 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाला पहला देश बन गया है। जर्मनी ने यूईएफए ग्रुप जे में उत्तरी मैसेडोनिया को हराने के साथ ही 2022 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। जर्मनी ने सोमवार को उत्तरी मैसेडोनिया को 4-0 से हराकर विश्व कप में जगह बनाई। जर्मनी के लिए टिमो वर्नर ने दो और काल हैवर्त्ज़ और जमाल मुसियाला ने एक-एक गोल किया। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने अच्छी शुरुआत की। हालांकि मैच के पहले हॉफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हॉफ के पांचवें और मैच के 50वें मिनट में काल हैवर्त्ज़ ने गोल कर जर्मनी को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद टीमो वर्नर ने 70वें और 73वें मिनट में दो और गोल कर जर्मनी को 3-0 से आगे कर दिया। इसके बाद मैच के 83वें मिनट में जमाल मुसियाला ने गोल कर जर्मनी की बढ़त 4-0 कर दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
Breaking News
- पीएम मोदी के नौ साल बेमिसाल पर विधायक खेमका ने की परिचर्चा
- लोकतंत्र एवं संविधान की मजबूती को आगे आए देश की नई पीढ़ी
- राजस्थान विस चुनाव: कांग्रेस जन घोषणा पत्र-II में चार लाख सरकारी नौकरी, जाति आधारित जनगणना कराने का वादा
- मणिपुर में हथियार और गोला बारूद बरामद, 113 लोगों को लिया हिरासत में
- प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को महापर्व छठ की शुभकामनाएं दीं
फीफा विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने वाला पहला देश बना जर्मनी
