post authorSuper Admin 11/6/2023 7:58:54 PM (38) (3483)

महिला वॉलीबाल टूर्नामेंट में कांटे की टक्कर में एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज बना विजेता, एसएम कॉलेज रही रनर

Ranchi Express


भागलपुर, 06 नवंबर भागलपुर के सुंदरवती महिला कॉलेज की मेजबानी में सोमवार को विश्वविद्यालय महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 5 कॉलेज की टीमों ने भाग लिया। जिसमें एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज, पीबीएस कॉलेज बांका, जीबी कॉलेज नवगछिया, मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया और सुंदरवती महिला कॉलेज की टीम शामिल थी।

टूर्नामेंट का पहला मैच एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज तथा पीबीएस कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें एसएसपीएस कॉलेज विजयी हुई जबकि दूसरा टूर्नामेंट एसएम कॉलेज भागलपुर और मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया के बीच खेला गया जिसमें सुंदरवती महिला कॉलेज विजयी हुई। तीसरा मुकाबला एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज और जीबी कॉलेज नवगछिया के बीच खेला गया जिसमें एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज विजेता बना।

फाइनल मैच एसएम कॉलेज भागलपुर और एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज के बीच खेला गया। जिसमें एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज विजेता रही तथा सुंदरवती महिला कॉलेज को रनर टीम घोषित किया गया।वहीं तीसरे स्थान पर पीबीएस कॉलेज बांका और चौथे स्थान पर एमएएम कॉलेज नवगछिया रही। विजेता टीमों को टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने शील्ड और प्रमाण पत्र दिया। अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डा अनुराधा प्रसाद ने किया।

इसके पूर्व महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का उदघाटन टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. बिजेंद्र कुमार, एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ अनुराधा प्रसाद, विवि क्रीड़ा सचिव डॉ संजय जायसवाल आदि ने संयुक्त रूप से किया। वॉलीबाल टूर्नामेंट के दौरान कमेंट्री और संचालन एसएम कॉलेज के इंग्लिश विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्वेता सिंह कोमल कर रही थीं।

You might also like!

Leave a Comment