BREAKING NEWS

logo

युवक का अपहरण कर मांगी सात लाख की फिरौती




जयपुर, । जवाहर सर्किल थाना इलाके में गौरव टावर आए युवक को कार सवार बदमाश अपहरण कर ले गए। इसके बाद उससे फोन कर सात लाख रुपए की फिरौती मांगी। इसके बाद युवक के भाई ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस ने रविवार सुबह एक आरोपी को पीछा कर दौसा-लालसोट हाईवे से पकड़ कर पूछताछ कर रही है।



सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मालवीय नगर आदित्य पूनिया ने बताया कि राम विहार सांगानेर निवासी नवराज जैन ने मामला दर्ज करवाया कि 28 जून की शाम उनका भाई मनु जैन (26) मालवीय नगर स्थित गौरव टावर घूमने गया था। इस दौरान कार सवार 4-5 बदमाशों ने मनु जैन को रोक लिया। मारपीट कर बदमाश उसे कार में डालकर अपहरण कर ले गए। चलती कार में किडनैपर्स ने मनु जैन से मारपीट कर डराया-धमकाया और रुपयों की डिमांड की। इसके बाद उसके मोबाइल से परिचित को कॉल करवाया। मनु ने कॉल कर कहा- मुझे कुछ लड़कों ने उठा लिया है। अगर तुमने मुझे 7 लाख रुपए नहीं दिए तो ये मुझको नहीं छोड़ेंगे। भैया इनको पैसे देकर मुझको छुड़ा लो। परिचित ने कॉल कर मनु जैन के भाई को उसकी अपहरण होने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों का पीछा करते हुए अपहरणकर्ताओं का एक साथी पीयूष मेहर (21) निवासी कुम्हेर भरतपुर हाल जैन कॉलोनी रामनगरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अपहरण हुए युवक को सुरक्षित छुड़वाकर वारदात में उपयोग ली गई कार को जब्त कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अपहरण करने वाले मोनु के खास दोस्त ने प्लानिंग की थी। वह जानता था कि मनु का अपहरण कर आसानी से रुपए मिल सकते हैं। पुलिस वारदात में शामिल फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।