मां की कमाई रही फीकी, सितारे जमीन पर ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
काजोल की हॉरर-मायथोलॉजिकल फिल्म 'मां' इस वक्त सिनेमाघरों में चल रही है, लेकिन ना तो दर्शकों से इसे खास प्रतिक्रिया मिली है और ना ही समीक्षकों से कोई बड़ी सराहना। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।