फिल्म ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर देख भड़के लोग
2019 में रिलीज हुई फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इसके अलावा देशभक्ति पर आधारित कई फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इसी वजह से निर्माताओं के बीच 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य तनाव को लेकर फिल्म बनाने की होड़ लग गई है। हालांकि, ऐसे में इस विषय पर फिल्म के मेकर्स से नेटिजन्स नाराज हैं और इस फिल्म का पोस्टर सामने आते ही लोगों ने मेकर्स पर निशाना साध दिया है।