वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की दावोस में आयोजित वार्षिक बैठक के पहले दिन सोमवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और महासचिव रोहित अग्रवाल शामिल हुए।
रांची के धुर्वा इलाके से लापता अंश और अंशिका रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिए गए हैं। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बारामदगी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर इलाके के जान्हे की पहाड़ी से दोनों बच्चे बरामद हुए हैं। इस बरामदगी में बजरंग दल के सदस्यों की भी अहम भूमिका रही है।
रांची पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धुर्वा स्थित मौसीबाड़ी खटाल से गत दो जनवरी को लापता हुए दो मासूम बच्चे अंश और अंशिका को सकुशल बरामद कर लिया गया है। दोनों बच्चों की बरामदगी रामगढ़ के चितरपुर से की गई है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।