BREAKING NEWS

logo


झारखंड

Ranchi Express

अब अस्पताल में शव रोक कर नहीं रखेगा अस्पताल प्रबंधन : मंत्री

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोमवार को कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों में मरीज की मृत्यु के बाद शव को रोककर रखने की व्यवस्था अब खत्म कर दी गई है। अस्पताल प्रबंधन को तत्काल शव परिजनों को सौंपना होगा, ताकि अंतिम संस्कार में देरी न हो और गरीब परिवारों को राहत मिल सके।

Ranchi Express

चोरों ने जेवरात सहित 41 हजार नकद लेकर हुए फरार

हजारीबाग शहर के ओकनी तालाब गली नंबर एक में चोरी की घटना सामने आई है। घटना सोमवार अहले सुबह की है।जानकारी के मुताबिक चोरों ने महज 5 मिनट में गोदरेज का दरवाजा तोड़ 41 हजार रुपये नकद के साथ सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए।

Ranchi Express

राज्यपाल ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोमवार को नेतरहाट आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया । राज्यपाल ने वहां की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं सहित विभिन्न शैक्षणिक विभागों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली।

Ranchi Express

केंद्रीय मंत्री गिरिराज बाेले-आदिवासियों के लिए नुकसानदेह है झारखंड सरकार

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "झारखंड में बांग्लादेशियों को संरक्षण देकर सरकार चलाई जा रही है, जो आदिवासियों के लिए नुकसानदेह है। यह राज्य के भविष्य को अंधकार में धकेलने वाला कदम है।"

Ranchi Express

आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर 25 को मनाया जाएगा काला दिवस

लोकतंत्र सेनानी संघ, झारखंड प्रदेश की ओर से 25 जून को काला दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन बरियातू स्थित बनवासी कल्याण केंद्र रांची में किया जाएगा।