BREAKING NEWS

logo


झारखंड

Ranchi Express

हथियारों से भरी पानी टंकी जंगल से बरामद

नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ के जवान लगातार कार्रवाई कर रहे है। इसी क्रम मे शुक्रवार को जिले के नक्सल प्रभावित खुखरा थाना इलाके के चतरो के कानाडीह और गार्दी के घने जंगल मे छिपाकर ं पानी टंकी में रखे विस्फोटक पदार्थ और हथियारों को पुलिस ने बरामद किया है। बरामद पानी टंकी से हथियार और कारतूस के साथ विस्फोटक पदार्थ जब्त किये गये ।

Ranchi Express

प्रखंड भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, कांग्रेस ने की जांच और कार्रवाई की मांग

पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) प्रखंड परिसर में बन रहे आवासीय भवन की गुणवत्ता को लेकर जिला कांग्रेस कमिटी ने गंभीर सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर निर्माण कार्य में अनियमितता और घटिया सामग्री के उपयोग पर विरोध जताया। उन्होंने इस संबंध में एक मांग-पत्र भी सौंपा

Ranchi Express

फोर्ब्स मैग्जीन की सूची में शामिल होने पर साक्षी को दी बधाई

रांची की साक्षी जैन को प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैग्जीन की 30 अंडर- 30 एशिया सूची में शामिल किए जाने पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारी और सदस्यों ने बधाई दी है। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने साक्षी जैन को बधाई देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया मार्केटिंग एंड एडवरटाइजिंग कैटिगरी-2025 में साक्षी का चयन होना पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है। उन्होंने

Ranchi Express

प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के हटाई दुकानें : बाबूलाल मरांडी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मोरहाबादी मैदान से बिना किसी पूर्व सूचना के दुकानों को हटाने का आरोप लगाया हैै। उन्होंने कहा कि यहां गरीब और आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं लेकिन देर रात नगर निगम और लालपुर थाना की टीम ने बगैर किसी पूर्व सूचना के सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया।

Ranchi Express

पूर्वी सिंहभूम,। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने घाटशिला अनुमंडल के हेंदलजुड़ी पंचायत में

पूर्वी सिंहभूम,। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने घाटशिला अनुमंडल के हेंदलजुड़ी पंचायत में मंईयां सम्मान योजना के लाभ वितरण में बड़े फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि चाकुलिया में फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों के बाद अब घाटशिला की यह घटना चौंकाने वाली है।