नीतीश कुमार : 18 साल से राजनीति का सबसे प्रभावकारी चेहरा
बिहार की राजनीति एक बार फिर स्थिरता, लंबे कार्यकाल और सुशासन की बहस के केंद्र में है। प्रदेश की सत्ता में उतार-चढ़ाव, गठबंधन की उठापटक और दल-बदल के बीच यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में वही स्थिर शासन का दौर दोबारा ला पाएंगे, जिसकी मिसाल स्वतंत्र भारत के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह (डॉ. एसके सिंह) ने कायम की थी?






























