BREAKING NEWS

logo


बिहार

Ranchi Express

प्रियंका आज बिहार में करेंगी दो जनसभाएं

पार्टी के अनुसार, पहली जनसभा सुबह 11 बजे वाल्मीकि नगर में और दूसरी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर चनपटिया में आयोजित की जाएगी। कांग्रेस इन रैलियों के जरिये पश्चिम चंपारण इलाके में अपने जनाधार को मजबूत करने की कोशिश में है।

Ranchi Express

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान

सारण जिले के सोनपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गंगा और गंडक नदी के संगम तट पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर पूजा-अर्चना की।मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Ranchi Express

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके उपदेशों में समानता, सेवा, करुणा और मानवता का अद्भुत संदेश निहित है, जो आज भी समाज को सही दिशा प्रदान करता है।

Ranchi Express

बिहार के पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्धावस्था में मौत

एसपी स्वीटी सिंह ने बताया कि सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

Ranchi Express

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण के 121 सीटों पर आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। ऐसे में आज शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। चुनाव प्रचार में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के द्वारा रैलियां और जनसम्पर्क जारी हैं। उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटें हैं।