जिले के बायपास थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सूरज कुमार है। बताया जा रहा है कि सूरज अपने मामा के घर से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया।
जिला के झंझारपुर प्रखंड के कैथिनयां गांव निवासी मिथिला की बेटी डॉ अर्चना का चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ सोसाइटीज ऑफ़ बायोलॉजिकल सैकियाट्री के द्वारा युवा अनुसंधानक पुरस्कार के लिए शुक्रवार को चयन हुआ है ।
नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने कई सामानों के साथ आधा दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया ।जिसके पास से बरामद कागजात तथा इलेक्ट्रॉनिक सामानों के माध्यम से बड़े पैमाने पर ठगी का भी भंडाफोड़ हुआ है ।
नीतीश कैबिनेट ने मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए स्वीकृत किए करीब 883 करोड़ रुपये -बैठक में 24 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को भी मिली स्वीकृति