फुलकाहा में एसएसबी ने तस्करी का 514 किलो किंग पोप किया बरामद, तस्कर फरार
भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना क्षेत्र में फुलकाहा एसएसबी बीओपी प्रभारी हरबंस लाल के नेतृत्व में बीती शाम की गई कार्रवाई में 20 बोरा थाईलैंड निर्मित किंग पोप बरामद किया गया।