बाइक सवार दाे टप्पेबाज महिला के जेवर लेकर फरार
शहर काेतवाली थाना क्षेत्र में साेमवार काे फिजियोथेरेपी कराने जा रही ई-रिक्शा सवार बुजुर्ग महिला से बाइक सवार टप्पेबाजाें ने खुद काे पुलिसकर्मी बताकर गहने उतरवा लिए और लेकर भाग निकले। इस दाैरान उन्हाेंने चालक से ई रिक्शा के कागज दिखाने का राैब भी बनाया। जेवराें की टप्पेबाजी की जानकारी पर पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर दी है।