BREAKING NEWS

logo

बख्तियारपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद,ड्राइवर गिरफ्तार





सहरसा। जिले के बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर भौरा पुल के समीप गुरुवार को दिन दहाड़े गिट्टी लदे हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त कर चालाक को गिरफ्तार कर लिया है।

बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि बख्तियारपुर थाना पुलिस को यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब खपाने के लिए लाया जा रहा है। प्राप्त सूचना का सत्यापन उपरांत उनके नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई।जिसमें थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, पुअनि विवेक कुमार, पुअनि सुधीर कुमार, पुअनि प्रमोद कुमार, पुअनि बालदेव राम एवं पुलिस बल शामिल किए गए। पुलिस टीम ने पुरानी बाजार से सरडीहा जाने वाले मार्ग के भौरा पुलिस के समीप एक चार चक्का हाइवा ट्रक को रूकने का इशारा किया।

ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़ भागने लगा तो उसे खदेड़ कर हिरासत में लिया गया। जब्त ट्रक की तलाशी लेने पर गिट्टी के आड़ में शराब छुपा रखा था। उन्होंने बताया कि ट्रक से कुल 199 कार्टून में बंद 1791 लीटर अंग्रेजी शराब जो इम्पेरियल ब्लू ब्रांड का पाया गया। उन्होंने बताया कि चालक के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि वो खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन निवासी रामसिद्धी पासवान के पुत्र पप्पू पासवान है। वहीं उसका एक मोबाइल जब्त किया गया है साथ ही गाड़ी से एक जीपीएस ट्रैकर भी बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया शराब कहां से लाकर कहां ले जाया जा रहा था इस बात कि तफ्तीश की जा रही है। कारोबारी का भी पता लगाया जा रहा है। इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन, पुअनि प्रीति कुमारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।