BREAKING NEWS

logo

विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित गुजरात गिरफ्तार





बाड़मेर,। जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने 15 मई को धमकी भरा वीडियो अपलोड किया था। अहमदाबाद क्राइम पुलिस ने उसे कालुपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। फिलहाल अहमदाबाद पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।


अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र शालुंके ने बताया विधायक को धमकी देने वाले किशनलाल उर्फ केशाराम को कालुपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। यह गिड़ा थाने में दर्ज लूट मामले में वांटेड है। गिड़ा पुलिस को सूचना दे दी गई है। रविवार को उनको सुपुर्द कर दिया जाएगा। इसके इंस्टाग्राम आईडी पर हथियारों के साथ फोटो हैं। आरोपित बालोतरा के गिड़ा थाना इलाके के गांव परेऊ का रहने वाला है। गिड़ा थाने में वह लूट के एक मामले में वांटेड है। पुलिस को उसने बताया कि गिड़ा इलाके में एक बाइक की सीट के नीचे पिस्तौल व कारतूस हैं। इसके बाद अहमादाबाद पुलिस के कहने पर गिड़ा पुलिस ने लोकेशन पर जाकर पिस्तौल-कारतूस बरामद किए।



वीडियो में बोला था- जातिवाद का जहर घोल रहा भाटी



किशनलाल ने 15 मई को सोशल मीडिया पर एक मिनट 26 सेकेंड का वीडियो अपलोड किया। इसमें कहा- कुछ दिन पहले एक वीडियो आया था। वह (भाटी) कह रहा है कि लिखकर क्यों धमकी दे रहा है...खुलेआम धमकी क्यों नहीं दे रहा है। मैं उसे बोलना चाहता हूं, रविंद्र सिंह भाटी को खुलेआम मारेंगे, वो भी जल्द से जल्द। तुझे जो करना है, वो कर लेना। बार-बार हमारे लोक देवताओं को लेकर टिप्पणी करता है। इस तरह का जातिवाद फैलाकर क्या करना चाहता है ? हमारे लोक देवताओं के लिए कहता है वे शराब पीकर मर गए। रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई और अब उनको चढ़ावा चढ़ा रहे हो। आरोपित किसनाराम गिड़ा थाने का वांटेड है। उसने केडी डॉन बाड़मेर नाम से इंस्टाग्राम आईडी बना रखी है, जिस पर हथियारों के साथ फोटो शेयर किए।