BREAKING NEWS

logo

सन्दिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव





औरैया,। जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फंदे के सहारे युवक को शव गुरुवार को लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।



बिधूना के साहूपुर गांव निवासी राकेश पाल हरियाणा में रहकर किसी कम्पनी में काम करते हैं। उनके साथ उनका बेटा हैप्पी पर कंपनी में साथ काम करता है। घर पर पत्नी पुष्पा देवी और बड़ा बेटा आशीष कुमार उर्फ कल्लू 20 वर्ष रहते हैं। आज बेटे आशीष का शव घर के बाहर लगे नीम के पेड़ पर करीब 20 फीट की ऊंचाई पर रस्सी के सहारे लटकता मिला। बताया जाता कि मां की तबीयत खराब होने पर मृतक बेटा आशीष बुधवार की शाम दवा लेने गया था। देर शाम जब घर लौटा तो उसने अपनी मां से खाना देने को कहा जिस पर मां ने कहा कि बेटा खाना रसोई में रखा है खुद ही ले लो। इस पर वह खाना खाकर बरामदे में सो गया और सुबह देखा तो उसका फांसी पर शव लटक रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर रुरुगंज चौकी इंचार्ज मुलेन्द्र सिंह को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से लटकते शव को नीचे उतारा और फॉरसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ बिधूना अशोक कुमार, कोतवाली प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस सम्बंध में सीओ अशोक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पंचनामा की कार्यवाही की गई है, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार का दिया है।