नई
दिल्ली, । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज
नई दिल्ली के डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में ऐतिहासिक पुस्तक 'जम्मू
कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस' का विमोचन करेंगे। यह पुस्तक
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर केंद्रित है। हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित यह
किताब नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया और भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद के साझा
प्रयास का परिणाम है।
भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय
(पीआईबी) की बुधवार को जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, विमोचन समारोह के
मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे। कार्यक्रम में
प्रख्यात लेखक, शिक्षाविद, शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी और अन्य गण्यमान्य
व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे। 'जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस' का
सिंहावलोकन विषय विशेषज्ञों के साथ कम जानकारों के लिए भी महत्वपूर्ण है।
सात खंडों में समेटी गई इस किताब में क्षेत्र के तीन हजार वर्ष के इतिहास
की झलक है।