BREAKING NEWS

logo

बिहारः दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत, 3 घायल




पटना
बिहार के पूर्णिया और औरंगाबाद में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत के हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहली घटना रविवार देर रात की है। पूर्णिया के डगरुआ में ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचल दिया। घटना में तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर पश्चिम बंगाल की ओर फरार हो गया। पुलिस ने तीनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है। मृतकों की पहचान मोहम्मद शाबीर (38), अरूण राम (32) और अशोक कुमार (26) के रूप में की गई है।

दूसरी घटना आज सुबह औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव के पास की है। जहां ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 3 बच्चों समेत कुल 4 लोगों को रौंद डाला। इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना एनएच-19 पर के पास की है। सभी घायलों को मदनपुर स्वास्थ केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गया रेफर कर दिया गया है। मृत बच्चे की पहचान कुशहा गांव निवासी सुरजीत यादव के 14 वर्षीय पुत्र संकेत के रूप में की गई है। तीनों घायल भी उसी गांव के रहने वाले हैं।