BREAKING NEWS

logo

दिल्ली एनसीआर में सक्रिय शातिर चेन स्नैचर पुलिस मुठभेड़ में हुआ लंगड़ा, गिरफ्तार




गाजियाबाद, । थाना साहिबाबाद पुलिस ने सोमवार की रात मुठभेड़ के दौरान दिल्ली एनसीआर में सक्रिय एक चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। यह स्नैचर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। उसके पैर में गोली लगी है।

एसीपी रजनीश उपाध्याय ने मंगलवार को बताया कि थाना साहिबाबाद पुलिस अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाऐ जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन कट के पास सघन वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी कुछ देर बाद एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार रेलवे अंडर पास की तरफ से आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वह रुका नहीं बल्कि रेलवे स्टेशन की तरफ मुड़कर तेजी से जाने लगा। कुछ दूर आगे चलकर जल्दबाजी में वह बाइक ओवर ब्रिज के पास गिर गई। इस दौरान बाइक सवार व्यक्ति खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही में बदमाश के बाए पैर में गोली लगी। वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

एसीपी ने बताया कि युवक की पहचान आरोपी सुमित उर्फ भूरी उर्फ़ भूरा पुत्र राममेहर गोस्वामी निवासी बंदफाटक थाना लोनी बॉर्डर है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी विकास निवासी नंद नगरी दिल्ली के साथ मिलकर अलग-अलग वाहन बदलकर चैन स्नेचिंग व मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को कारित करता है।