शिमला,। हिमाचल प्रदेश की राज्य पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की
बसों में भिंडरावाले के पोस्टर और झंडे लगाने के साथ पथराव की घटनाओं ने
तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर हिमाचल सरकार ने होशियारपुर बॉर्डर से चलने
वाली 10 बस रूटों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। यह मामला बुधवार को
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी उठा, जहां विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने
इसे कानून-व्यवस्था से जुड़ा गंभीर विषय बताते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर
सिंह सुक्खू से इस मामले में पंजाब सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की।
विधानसभा में विपक्ष ने उठाया मामला
विधानसभा
में इस मुद्दे को उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल
प्रदेश की बसों को निशाना बनाया जा रहा है जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने
कहा कि कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे सरकार
को गंभीरता से लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पहले भी प्रदेश के
धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे और नारे लगाए गए थे तब हमारी सरकार ने त्वरित
कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार किया था। अब जब हिमाचल की बसों पर पथराव
की घटनाएं हो रही हैं तो वर्तमान राज्य सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए
और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
सीएम सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री से की बात, सुरक्षा का भरोसा
इस
पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि उन्होंने पंजाब के
मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस मामले में बातचीत की है। भगवंत मान ने
एचआरटीसी बसों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है और इस तरह की घटनाओं को रोकने
के लिए उचित कदम उठाने की बात कही है।
सीएम सुक्खू ने कहा कि पंजाब
हमारा बड़ा भाई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल की बसों और यात्रियों
की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने का भरोसा दिया है।
उन्होंने
आगे बताया कि इस मामले को लेकर दोनों राज्यों के पुलिस महानिदेशकों
(डीजीपी) के बीच भी वार्ता होगी, ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा
सकें।
उपमुख्यमंत्री ने घटनाओं का किया उल्लेख
इस बीच प्रदेश
के उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में
जानकारी दी कि 17 मार्च को एचआरटीसी की बस (HP 66-4189) जो जालंधर से मनाली
जा रही थी, उसे होशियारपुर बस स्टैंड पर कुछ असामाजिक तत्वों ने रोककर
जबरन भिंडरावाले के पोस्टर लगाए। इसी तरह ऊना डिपो और पालमपुर डिपो की बसों
को भी निशाना बनाया गया। जब बस चालकों और परिचालकों ने इसका विरोध किया तो
उन्हें धमकाया गया।
अगले दिन 18 मार्च को चंडीगढ़ से हमीरपुर जा
रही बस पर खरड़ फ्लाईओवर के पास कुछ शरारती तत्वों ने हमला किया। इन लोगों
ने अपनी कार की नंबर प्लेट ढक रखी थी और बस के शीशों को डंडों से तोड़
दिया। हालांकि यात्रियों को कोई चोट नहीं आई और उन्हें दूसरी बस से
सुरक्षित गंतव्य तक भेजा गया। मामले की एफआईआर खरड़ थाने में दर्ज करवाई गई
है।
इसके अलावा चंबा से दिल्ली जा रही एचआरटीसी बस पर सरहिंद
फ्लाईओवर के पास पथराव किया गया, जिससे बस का साइड का शीशा टूट गया। इस
घटना की शिकायत सरहिंद थाने में दर्ज करवाई जा रही है।
होशियारपुर रूट की बस सेवाओं पर अस्थायी रोक
परिवहन
निगम ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होशियारपुर जाने वाली
कुछ बस सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया है। निगम के अधिकारी पंजाब के
खरड़, कीरतपुर, डेराबसी और होशियारपुर में प्रशासन और पुलिस के लगातार
संपर्क में हैं। उन्होंने कहा है कि स्थिति सामान्य होने पर ये सेवाएं फिर
से बहाल की जाएंगी।
एचआरटीसी बसों में भिंडरावाले के पोस्टर और पथराव का मामला गरमाया, हिमाचल सरकार ने 10 रूटों पर बस संचालन रोका
