BREAKING NEWS

logo

गाजा में इजराइली हमलों में 3 बच्चों सहित 18 लोगों की मौत


गाजा,। गाजा पट्टी पर इजराइली हमले में तीन बच्चे और हमास संचालित पुलिस बल के दो उच्चाधिकारियों समेत 18 लोग मारे गए। फिलिस्तीनी और अस्पताल के अधिकारियों ने गुरुवार शाम को यह जानकारी दी।

इज़राइल की सेना ने दक्षिणी गाजा में अल-मवासी के तथाकथित "मानवीय क्षेत्र" पर बमबारी की, जिसमें 18 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। जबकि अन्य हमले पूरे पट्टी में जारी हैं।

इजराइल द्वारा मानवीय क्षेत्र घोषित किए गए मुवासी नाम के इलाके में लगाए गए एक टेंट (तंबू) पर गुरुवार सुबह हमला किया गया। इस इलाके में लगाए गए तंबुओं में हजारों विस्थापित लोग ठंड और बरसात से बचने के लिए रह रहे हैं। हालांकि बारिश और ठंड की वजह से गाजा में हाइपोथर्मिया से 8 शिशुओं की मौत हो चुकी है।

वहीं, इजराइली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर उसने उनके देश पर हमले नहीं रोके और गाजा में बंदियों को रिहा नहीं किया, तो उन पर अभूतपूर्व ताकत से और हमला किया जाएगा।

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजराइल के हमले में गाजा में 45,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए और एक लाख से अधिक लोग घायल हुए हैं। उनका कहना है कि मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। अधिकारी अपनी संख्या में नागरिकों और लड़ाकों के बीच अंतर नहीं करते हैं।

उल्लेखनीय है कि युद्ध की शुरुआत हमास के नेतृत्व वाले उग्रवादियों के 07 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमले से हुई थी। उन्होंने लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और लगभग 250 लोगों का अपहरण कर लिया था।