BREAKING NEWS

logo

जम्मू-कश्मीर के रियासी में सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया



जम्मू,। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कल हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने मोर्चा संभालते हुए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। आतंकियों के सघन वन क्षेत्र में छुपे होने की आशंका के मद्देनजर ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।


उल्लेखनीय है कि रियासी में उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर किए गए हमले में 10 लोगों की जान चली गई और 33 अन्य घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को स्थिति पर लगातार नजर रखने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल ने कहा है कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया है। हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।



केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन से बात कर हालात की जानकारी ली है। शाह ने कहा है कि इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।