BREAKING NEWS

logo

प्रबंधन पर मांगों पर पहल नहीं करने का आरोप


सात सूत्री मांगों को लेकर झामुमो ने रविवार को कुजामा आउटसोर्सिंग कंपनी का काम बंद करा दिया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे झामुमो के संयुक्त सचिव राधेश्याम वाल्मीकि ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन से सात सूत्री मांगों को लेकर कई बार वार्ता हुई, लेकिन मांगों पर कोई पहल नहीं हुई. मांगों में झामुमो समर्थकों को कुजामा लोडिंग प्वाइंट पर काम देने, अग्नि प्रभावित भू-धंसान क्षेत्र मोहरीबांध के लोगों को करमाटांड़ कॉलोनी में पुनर्वास कराने, जेआरडीए तहत मुआवजा देने, मोहरीबांध के विस्थापितों को देव प्रभा आउटसोर्सिंग में रोजगार देने आदि शामिल है. कांग्रेस ने आंदोलन का समर्थन किया. मौके पर प्रीतम रवानी (कांग्रेस), रविंद्र प्रसाद, दीपक साव, सत्येंद्र भुईयां, हरि चौधरी, गणेश भुईयां सहित कई शामिल थे.