वाशिंगटन। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस का दौरा पूरा
कर अमेरिका की यात्रा पर राजधानी वाशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं। उनका
विमानतल पर जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय समयानुसार सुबह 5ः32 बजे
उन्होंने एक्स पर लिखा, " थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी में उतरा हूं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक
रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देश अपने लोगों
के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।"
प्रधानमंत्री
मोदी का यहां पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने भी जोरदार स्वागत किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, "सर्दी की ठिठुरन में गर्मजोशी भरा स्वागत।
ठंड के मौसम के बावजूद वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत
ही विशेष स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।" इस बीच
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी
गबार्ड से मुलाकात हुई है। प्रधानमंत्री ने यह जानकारी एक्स पर साझा करते
हुए लिखा, " गबार्ड से भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा
की। वह भारत की हमेशा प्रबल समर्थक रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी अपनी यात्रा के दौरान वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे। उनके
आगमन से पहले ब्लेयर हाउस में अमेरिकी ध्वज की जगह भारतीय ध्वज लगाया गया।
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक
होनी है। मोदी बुधवार को फ्रांस से अमेरिका के लिए रवाना हुए। यह उनकी दो
देशों की यात्रा का दूसरा चरण है। वह 10 फरवरी को फ्रांस पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री
मोदी की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यक्तिगत और प्रतिनिधिमंडल स्तर
पर बैठक होनी हैं। वो उन चंद विश्व नेताओं में शामिल हैं, जो ट्रंप के 20
जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की यात्रा के दौरान व्यापारी नेताओं और भारतीय
समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे अमेरिका, वाशिंगटन में जोरदार स्वागत, ट्रंप से होनी है मुलाकात
![](download/breaking/d4277f68d6be7806b30501edfcfd0fd0_2019187579.jpg)