BREAKING NEWS

logo

एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं :रोहिणी आचार्य



पटना, । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को किडनी दान देकर जीवन बचाने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर अपने आलोचकों पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया पर जारी बयान में उन्होंने उन सभी लोगों को आड़े हाथों लिया जो उनकी किडनी दान करने को लेकर अनावश्यक टिप्पणी कर रहे हैं और इसे गलत ठहराने की कोशिश कर रहे हैं।

रोहिणी ने दो टूक कहा कि यदि कोई सच में लालू प्रसाद यादव के लिए कुछ करना चाहता है, तो उसे “झूठी हमदर्दी” जताने के बजाय अपनी ऊर्जा उन गरीब मरीजों की मदद में लगानी चाहिए, जो अस्पतालों में किडनी प्रत्यारोपण की आस लगाए जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि लाखों-करोड़ों जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का सबसे बड़ा रास्ता यही है कि लोग आगे आएं और मानवता के नाम पर अंगदान को प्रोत्साहित करें।

अपनी किडनी देने के फैसले पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए रोहिणी ने खुली चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि जो लोग एक शादीशुदा बेटी द्वारा पिता को किडनी देने को ‘गलत’ ठहराते हैं, उनमें यदि हिम्मत है तो वे खुले मंच पर बहस के लिए सामने आएं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “जिन्हें एक बोतल खून देने के नाम पर पसीना छूट जाता है, वे किडनी दान जैसे बड़े त्याग पर भाषण देते हैं।”

रोहिणी ने यह भी कहा कि किडनी दान को लेकर दूसरों को उपदेश देने से पहले उन लोगों को आगे बढ़कर खुद मिसाल पेश करनी चाहिए, खासकर वे आलोचक जो सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी करते हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा कि यदि किसी में मानवता का जरा भी भाव है, तो वह जरूरतमंद मरीजों के लिए अंगदान अभियान की शुरुआत कर सकता है।

उन्होंने हरियाणा के कुछ राजनीतिक चेहरों, पत्रकारों और ट्रोल समूहों को भी सीधे निशाने पर लिया, जो उनके अनुसार लगातार उन्हें निशाना बनाते हैं। रोहिणी ने कहा कि ऐसे लोग पहले खुद उदाहरण प्रस्तुत करें, फिर दूसरों को सीख देने की कोशिश करें।

रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि पिता के जीवन को बचाने के लिए दिया गया उनका ‘महादान’ एक बेटी का कर्तव्य था, और इसे किसी राजनीतिक चश्मे से देखने वालों को अपनी सोच बदलनी चाहिए।

इस सोशल मीडिया पोस्ट के साथ एक वीडीओ भी जुड़ा है जिसमें वह किसी पत्रकार से टीवी डिबेट में दिए गए बयान पर बातचीत करती सुनी जा सकती हैं।