BREAKING NEWS

logo

ट्रैफिक पुलिस के जागरूकता अभियान में जनता को दिए गये सुरक्षा के टिप्स



बरेली,। सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को यातायात पुलिस ने डॉ. अंबेडकर समाज कल्याण सेवा संस्थान के सहयोग से विशेष अभियान चलाया। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन और एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।



अभियान के दौरान हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति का पालन करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से दूरी बनाने और शराब के सेवन से बचने के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को पम्पलेट बांटकर सड़क सुरक्षा के जरूरी संदेश दिए।


अभियान में रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी, एआरटीओ रमेश प्रजापति, यातायात उपनिरीक्षक मनीष कुमार दुबे, कपिल राघव, अजीत सिंह और रामसिंगार सहित कई अधिकारी शामिल रहे।


एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान ने कहा, “सड़क सुरक्षा सिर्फ नियमों का पालन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का सवाल है। हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने से 90 प्रतिशत हादसों में जान बचाई जा सकती है।”


वहीं सीओ ट्रैफिक अंजनी तिवारी ने कहा, “हमारा प्रयास लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।”


अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के प्रयास सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और जन-जीवन सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।