पूर्वी
चंपारण । जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संतपुर गांव से
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आर्म्स के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार
किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से नेपाली शराब भी जब्त किया है।
एसपी
कांतेश कुमार मिश्र ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधियो में धीरज कुमार ,
बृजेश कुमार व धीरज कुमार , तीनो चिरैया थाना क्षेत्र निवासी शामिल हैं।
जिसके पास से एक देशी कट्टा , जिंदा कारतूस , 2 मोबाइल फोन व बाइक जब्त की
गई है। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी सन्तपुर गाव में इक्टठा हुए हैं
जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना के आलोक में
डीएसपी सदर 2 जितेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया
गया।टीम ने त्वतरित कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ
के दौरान अपराधियो ने बताया है,कि इनकी योजना बरामद शराब को पीने के बाद
मोतिहारी की ओर से आ रहे एक व्यवसायी से लूटपाट करने की थी। पुलिस टीम में
डीएसपी के अलावे,एसएचओ मुफ़्सील मनीष कुमार,पीएसआई प्रत्यूष कुमार
बिक्की,शशिभूषण कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।
अपराध को अंजाम देने निकले तीन अपराधी हथियार और शराब के साथ गिरफ्तार
