BREAKING NEWS

logo

फ़िल्म जनत में मिथिला की पहचान बना रहे फूल सिंह को अररिया सांसद ने किया सम्मानित



फारबिसगंज/अररिया ।मैथिली भाषा और मिथिला की परंपरा को रुपहले पर्दे पर परोसने वाले मिथिलांचल की माटी के लाल, कलाकार निर्देशक फूल सिंह को जिला भाजपा परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने फूल माला के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

मौके पर सांसद ने कहा कि ये हम सभी के लिए गौरवान्वित होने का क्षण है कि फ़िल्म जगत में मिथिलांचल की माटी का आयाम गढ़ रहे फूल सिंह आज अररियावासियों के बीच है, जिलावासी उनकी कला का प्रशंसक होने के साथ उन्हें अपना गौरव भी मानती है, फूल सिंह जी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों भी सम्मानित किया जा चुका है। सम्मान समारोह में परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी अजय झा, एवं जिला भाजपा परिवार के कई कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।