अररिया । रानीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड संख्या के बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक प्रतोष कुमार झा से 19 सितम्बर को हुए 2.40 लाख रूपये लूटकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर लेने का दावा किया है।
सीएसपी संचालक प्रतोष कुमार झा बीओबी रामपुर शाखा से पैसे निकालकर गिदवास परमानंदपुर रोड में जा रहा था कि पंचमुखी मंदिर के पास से अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट लिया गया था।लूटकांड मामले को लेकर रानीगंज थाना में कांड संख्या 362/25 दिनांक 19.09.2025 दर्ज की गई थी।लूटकांड मामले में स्थानीय जिले के अपराधियों के साथ दूसरे जिलों के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया गया था।
घटना को लेकर एसपी अंजनी कुमार ने सदर एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में रानीगंज थाना और डीआईयू शाखा के साथ एक विशेष टीम का गठन किया था।जानकारी गुरुवार को सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने दी।
सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपितों में मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलोपीपहरी गांव के रंजीत कुमार पिता महेंद्र कुमार,पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र के कारी मंडल टोला वार्ड संख्या 14 के पिंटू कुमार पिता छेदन शर्मा,कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हाटाबकरी गांव के वार्ड संख्या 10 के राहुल कुमार पिता शेल कुमार यादव,मधेपुरा जिला के अरार थाना क्षेत्र के महाराजगंज वार्ड संख्या 15 के रहने वाले प्रणव कुमार पिता अशोक कुमार और हरिओम कुमार पिता शंभू शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से पांच मोबाइल,सीएसपी संचालक का पासबुक,आधार कार्ड,एटीएम एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है।एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और सभी के खिलाफ संगीन मामलों में विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं और सभी गिरफ्तार पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।