BREAKING NEWS

logo

एनसीसी में रहकर अनुशासन, एकता और देशभक्ति की भावना होती है जागृत : ब्रिगेडियर संजीव चोपड़ा




सहरसा

17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजीव चोपड़ा ने ओ टी सी बरौनी में कैंप का निरीक्षण किया। इसके पश्चात कमांडर ने कैडेटों के आवासीय स्थान ,कार्यालय,ट्रेनिंग क्षेत्र, लाइन एरिया का मुआयना किया।उन्होंने कहा कि एनसीसी में रहकर आप में अनुशासन, एकता और देशभक्ति की भावना जागृत होगी।

ब्रिगेडियर संजीव चोपड़ा ने ट्रेनिंग कर्मियो को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में मिलने वाला प्रशिक्षण व्यवहारिक जीवन में भी उपयोगी होता है। ऐसे में पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण लेते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि युवाओं से देश को काफी उम्मीद है। युवा बेहतर ढ़ंग से प्रशिक्षण लेकर देश और समाज की सेवा करें। उन्होंने कहा कि हर वर्ष एनसीसी की ओर से प्रशिक्षण देने के बाद परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमे बेहतर करने वाले कैडेट को प्रमाण पत्र दिया जाता है। प्रमाण पत्र के आधार पर कई सरकारी सेवाओं के चयन के लिए आयोजित परीक्षा में बोनस अंक मिलता है।



इस कैंप के दौरान कैंप कमांडैंट कर्नल बी सत्यनारायण के निर्देशन मे मिल्ट्री विषय जिनमें ड्रिल, हथियार ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, फील्ड टेक्टिस, पेट्रोलिंग, विशेष विषय जैसे एनसीसी संगठन, लीडरशिप, राइट टू इन्फार्मेशन, कंज्यूमर राइट, प्रोटक्सन एक्ट, व्यक्तित्व विकास, सिविल डिफेंस, समाज सेवा एवं फायरिंग का प्रशिक्षण भी सभी कैडेट्स को दिया गया।इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंड ले शुभाशीष दास सहित एएनओ,जेसीओ एनसीओ एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।