BREAKING NEWS

logo

राजद से टिकट न मिलने पर मदन साह ने लालू आवास के बाहर फाड़ा कुर्ता,पैसे देकर टिकट बांटने का लगाया आरोप


पटना, । बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मदन शाह ने टिकट न मिलने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के आवास के सामने 'कुर्ता फाड़' प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय यादव पर 2.70 करोड़ रुपये में टिकट बेचने का गंभीर आरोप भी लगाया है। शाह ने खुद को पार्टी का वफादार बताते हुए बाहरी को टिकट देने पर नाराजगी व्यक्त की है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के पटना स्थित आवास के बाहर रविवार को जमकर हंगामा हुआ। मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार रहे राजद कार्यकर्ता मदन शाह अचानक 10, सर्कुलर रोड स्थित लालू-राबड़ी आवास पहुंच गए और जोरदार प्रदर्शन करने लगे।

मदन शाह ने न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया, बल्कि गेट के सामने अपना कुर्ता भी फाड़ लिया। इतना ही नहीं वे सरेआम जमीन पर लेटकर फूट-फूटकर रोने लगे। इस मौके पर उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद से राज्यसभा सांसद संजय यादव ने उनसे 2.70 करोड़ रुपये मांगे थे और जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को दे दिया।

मदन शाह ने कहा, "मैं वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं, लेकिन टिकट पैसों के दम पर बांटा गया है। समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर धनबल वालों को तरजीह दी जा रही है।"

मदन शाह के इस प्रदर्शन के दौरान लालू-राबड़ी आवास के बाहर अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने मदन शाह को वहां से हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के भीतर खींचतान लगातार बढ़ रही है। राजद और कांग्रेस के बीच भी कई सीटों पर तालमेल नहीं बन पाया है, वहीं विकासशील इन्सान पार्टी (वीआईपी) के साथ भी राजद के मतभेद सामने आए हैं। मधेपुरा की एक सीट पर दोनों दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है, जिससे हालात और पेचीदा हो गए हैं।-