पूर्वी
चंपारण,। मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा शहर के छोटा
बरियारपुर स्थित होटल रामसन प्लाजा में जिला प्रशासन व्यवसायी संवाद का
आयोजन किया गया। माैके पर चेंबर के महासचिव आलोक कुमार ने विभिन्न सदस्यों
और जिले विभिन्न क्षेत्रो के व्यावसायिक संघों के तरफ से प्राप्त सुझाव
एवं शिकायतों को प्रस्तुत किया। इस दौरान व्यवसायियो ने लाइसेंसों के
आवेदन एवं नवीकरण में हो रही बाधा को दूर करने तथा नगर निगम के द्वारा साफ
सफाई एवं ट्रैफिक के मुद्दे पर काम करने की जरूरत पर बल दिया गया,जिस पर
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परेशानी की हालत में वह व्यवसायियों के लिए
सदैव उपलब्ध रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने साइबर क्राइम एवं व्यवसाईयों को हो
रही परेशानी के संदर्भ में निदान का आश्वासन दिया।
नगर निगम आयुक्त
ने कुछ सुविधाओं को ऑनलाइन करने की जानकारी दी, एवं नगर निगम के द्वारा
भविष्य में किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस संवाद
कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि कई समस्याओ का हाथों हाथ
निष्पादन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया। कार्यक्रम के दौरान चेंबर
के संस्थापक अध्यक्ष वीरेंद्र जालान ने खुले में बढ़ रहे मांस बिक्री पे
ध्यानाकर्षण कराया।कार्यक्रम में बलुआ व्यवसायी संघ, पेट्रोलियम डीलर
एसोसिएशन, स्वर्णकार संघ, प्लाईवुड एसोसिएशन,चकिया चैंबर, हरसिद्धि चैंबर
सहित बड़ी संख्या में जिले के व्यवसाई उपस्थित रहे।