BREAKING NEWS

logo

विधानसभा चुनाव के कारण बदली सोनपुर मेला के आयोजन की तिथि, अब 9 नवंबर को उद्घाटन एवं 10 दिसंबर को होगा समापन


पटना,  बिहार प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 के आयोजन की तिथियों में चुनाव को लेकर बदलाव करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में अनुमण्डल सभागार सोनपुर में बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के अनुरूप सारण जिला में 6 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है, इसलिये पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप 3 नवंबर को मेला के शुभारंभ में कठिनाई होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रशासनिक तंत्र मतदान कराने की तैयारी में लगा रहेगा, इसलिए मेला की तिथियों में बदलाव करने की आवश्यकता हो रही है।

सभी सदस्यों से एक एक कर उनकी राय ली गई। सभी सदस्यों की आम सहमति से मेला का शुभारंभ 9 नवंबर को कराने तथा इसका समापन 10 दिसंबर को कराने का निर्णय लिया गया। इस आशय का प्रस्ताव सरकार को भेजकर सहमति ली जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर व्यवस्था पूर्व की भांति सुनिश्चित की जायेगी।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य जिला/अनुमण्डल/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय समिति के गणमान्य लोग उपस्थित थे।